WORLD NEWS

अमेरिका की 25 यूनिवर्सिटीज में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन:नेतन्याहू बोले- यहूदी विरोधियों ने कॉलेजों पर कब्जा किया, वे इजराइल को मिटाना चाहते हैं

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अमेरिका की 25 यूनिवर्सिटीज में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन:​​​​​​​नेतन्याहू बोले- यहूदी विरोधियों ने कॉलेजों पर कब्जा किया, वे इजराइल को मिटाना चाहते हैं

वॉशिंगटन

अमेरिका की साउथ कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करती पुलिस। - Dainik Bhaskar

अमेरिका की साउथ कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करती पुलिस।

अमेरिका की यूनिवर्सिटीज में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। कोलंबिया, लॉस एंजिल्स और ऑस्टिन समेत देशभर के 25 विश्वविद्यालयों में ये प्रदर्शन जारी हैं। इस दौरान छात्र गाजा में इजराइल के हमले रोकने की मांग कर रहे हैं।

बुधवार को प्रदर्शन बढ़ने से छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हुई। इस दौरान टेक्सास यूनिवर्सिटी में 34 स्टूडेंट्स को गिरफ्तार कर लिया गया। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, लॉस एंजिल्स की कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में बुधवार को पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के टेंट उखाड़ दिए। यहां करीब 30 छात्रों को गिरफ्तार किया गया। वहीं 150 प्रदर्शनकारियों को कॉलेज से निकालने की चेतावनी दी गई।

दूसरी तरफ, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पहली बार इन प्रदर्शनों पर बयान जारी किया। उन्होंने कहा, “अमेरिकी यूनिवर्सिटी में इजराइल की जंग के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन भयानक रूप ले रहे हैं। यहूदी विरोधियों ने विश्वविद्यालयों पर कब्जा कर लिया है। वे इजराइल को मिटाना चाहते हैं। यहूदी छात्रों और प्रोफेसरों को निशाना बनाया जा रहा है। इन्हें तुरंत रोकने की जरूरत है।”

‘बाइडेन प्रदर्शनों के खिलाफ कार्रवाई करें’
प्रदर्शन के बीच अमेरिका के हाउस स्पीकर माइक जॉनसन भी कोलंबिया यूनिवर्सिटी पहुंचे। उन्होंने व्हाइट हाउस से प्रदर्शनों को लेकर कार्रवाई की मांग की। इसके अलावा विरोध प्रदर्शन दबाने के लिए US नेशनल गार्ड को लाने की भी संभावना जताई। साथ ही हाउस स्पीकर ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी की प्रेसिडेंट से इस्तीफा मांगा। जॉनसन के संबोधन के दौरान छात्रों ने फिलिस्तीन के पक्ष में नारे भी लगाए।

दरअसल, पिछले कुछ समय से अमेरिका की टॉप यूनिवर्सिटीज में इजराइल और फिलिस्तीन के समर्थक छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। 18 अप्रैल को न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट ने 100 से ज्यादा फिलिस्तीन समर्थक छात्रों को कॉलेज कैंपस से गिरफ्तार किया था।

अमेरिकी विश्वविद्यालयों में प्रदर्शन से जुड़ी तस्वीरें…

विश्वविद्यालयों ने छात्र-छात्राओं को प्रदर्शन न रोकने पर कॉलेज से निकालने की चेतावनी दी है।

विश्वविद्यालयों ने छात्र-छात्राओं को प्रदर्शन न रोकने पर कॉलेज से निकालने की चेतावनी दी है।

टेक्सास यूनिवर्सिटी में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे 34 छात्र-छात्राओं को गिरफ्तार किया।

टेक्सास यूनिवर्सिटी में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे 34 छात्र-छात्राओं को गिरफ्तार किया।

कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पुलिस के टेंट हटाने के बाद रात 10 बजे तक प्रदर्शनकारी दोबारा टेंट लगाते दिखे।

कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पुलिस के टेंट हटाने के बाद रात 10 बजे तक प्रदर्शनकारी दोबारा टेंट लगाते दिखे।

लॉस एंजिल्स की कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में बुधवार को पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के टेंट उखाड़ दिए।

लॉस एंजिल्स की कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में बुधवार को पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के टेंट उखाड़ दिए।

छात्रों की मांग

  • कोलंबिया यूनिवर्सिटी से लेकर न्यूयॉर्क युनिवर्सिटी तक ​फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन करने वाले संगठनों की मांग है कि यूनिवर्सिटीज उन कंपनियों से अलग हो जाएं, जो इजराइल से लाभ कमाती हैं।
  • न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में प्रदर्शनों का नेतृत्व NYU फिलिस्तीन सॉलिडेरिटी कोइलिशन कर रहा है। इन छात्रों की मांग है कि यूनिवर्सिटी का तेल अवीव कैंपस बंद किया जाए, क्योंकि यहां फिलिस्तीनी छात्रों को एडमिशन नहीं दिया जाता है।
  • येल में प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यूनिवर्सिटी इजराइल के लिए सैन्य हथियारों का निर्माण करने वाली कंपनीज से अलग हो जाए।

मिस्र बॉर्डर तक पहुंची इजराइल-हमास जंग
इजराइल-हमास जंग के 6 महीने बाद जंग अब मिस्र बॉर्डर के करीब गाजा के राफा शहर में पहुंच गई है। इजराइल की कार्रवाई से बचते हुए लोगों ने उत्तरी गाजा छोड़कर यहां शरण ली थी। कतर के मीडिया हाउस अलजजीरा के मुताबिक इस इलाके में 10 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। अब इजराइल की सेना यहां भी घुसपैठ की योजना बना रही है। जंग में अब तक 34 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 14,500 बच्चे शामिल हैं।

इजराइल को 2 लाख करोड़ देगा अमेरिका
एकतरफ जहां, अमेरिका जंग को और आगे बढ़ाने से इजराइल को रोक रहा है। वहीं, दूसरी तरफ बाइडेन प्रशासन इजराइल को 2 लाख करोड़ रुपए की मदद कर रहा है। बाइडेन ने बुधवार को 3 देशों- यूक्रेन, इजराइल और ताइवान के लिए राहत पैकेज बिल पर साइन किया है। इसके तहत अमेरिका हमास के खिलाफ जंग लड़ने में इजराइल की मदद करेगा।

फिलिस्तीन समर्थक यूनिवर्सिटी के छात्र इजराइल को दी गई मदद का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इजराइल अब फिलिस्तीन का नामों-निशा मिटाने के लिए काम कर रहा है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!