NATIONAL NEWS

बीकानेर ! पीएचक्यू में विभागीय पदोन्नति पर विचार-विमर्श:पुलिस महकमे में विभागीय पदोन्नतियां वर्षों से अटकीं कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल की 6 सालों से हैं बकाया

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पीएचक्यू में विभागीय पदोन्नति पर विचार-विमर्श:पुलिस महकमे में विभागीय पदोन्नतियां वर्षों से अटकीं कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल की 6 सालों से हैं बकाया

बीकानेर

पुलिस महकमे में कांस्टेबल को 6 सालों से हेड कांस्टेबल बनने का इंतजार है। कांस्टेबल से एएसआई तक की विभागीय पदोन्नतियां अटकी पड़ी हैं।

बीकानेर रेंज के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिलों में कांस्टेबल से एएसआई स्तर के पुलिसकर्मियों की विभागीय पदोन्नतियां नहीं हो रही हैं। कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल की पदोन्नति तो 6 वर्षों से लंबित है। पूर्व में बीकानेर रेंज के जिलों में वर्ष, 17-18 के लिए विभागीय पदोन्नति की गई थी। उसके बाद से कांस्टेबल को प्रमोशन का इंतजार है। हेड कांस्टेबल से एएसआई और एएसआई से एसआई की विभागीय पदोन्नतियां 5 सालों से नहीं की गई हैं।

तकनीकी पदों पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी पदोन्नति का इंतजार है। बीकानेर रेंज ही नहीं, लंबे समय से अन्य रेंज के जिलों में भी विभागीय पदोन्नति नहीं हुई है। प्रदेश में भाजपा की नई सरकार बनने के बाद अब विभागीय पदोन्नतियों के लिए मशक्कत की जाने लगी है। पुलिस मुख्यालय स्तर पर उच्च अधिकारियों ने इस पर विचार-विमर्श किया है।

उसके बाद एडीजी भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड सचिन मित्तल ने रेंज के सभी आईजी से कहा है कि वे व्यक्तिगत रूप से ध्यान देकर लंबित पदोन्नतियां खासकर तकनीकी पदों की पूरी करवाएं। रेंज आईजी को हर माह की 2 तारीख को यह भी बताना होगा कि पदोन्नतियां बाकी क्यों हैं। गौरतलब है कि जयपुर कमिश्नरेट और उदयपुर रेंज में विभागीय पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

तकनीकी पदों पर : कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल एमटी व माउण्टेड 16-17 से, आरमोरर व बैंड 15-16 से

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!