Bikaner update politics

पीसीसी महासचिव इंद्रजीत सिंह बराड़ भाजपा में शामिल, अर्जुनराम मेघवाल ने भाजपा का दुप्पटा पहनाकर किया शामिल, साथ ही अर्जुनराम मेघवाल ने आज अपने चुनावी अभियान के तहत अनेक प्रबुद्वजनों से किया संवाद

बीकानेर। कांग्रेस से भाजपा में आने वालो का सिलसिला लगातार जारी है आज प्रदेश कांग्रेस महासचिव इंद्रजीत सिंह बराड़ ने कांग्रेस के कुशासन और परिवारवाद से आहत होकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया भाजपा केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बराड़ का भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए पार्टी का दुप्पटा पहनाकर भाजपा परिवार में शामिल किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित गोयल भी उपस्थित रहे।

इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने आज अपने चुनावी अभियान के तहत अनेक प्रबुद्वजनों से संवाद किया वहीं अनेक समाज की ओर से भाजपा प्रत्याशी का अभिनंदन कर जीत का आशीर्वाद दिया मेघवाल ने शनिवार को प्रधान कार्यालय मोहता भवन में अधिवक्ताओं, महिला मोर्चा, सीए, सीएस, अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर अपने विचार साझा किए सैन समाज,स्वामी समाज,वाल्मिकी समाज, स्वर्णकार समाज की ओर से मेघवाल का सम्मान किया गया रामपुरा बस्ती में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई जिसमे अर्जुनराम मेघवाल ने संबोधित किया तो शाम को व्यापार सम्मेलन में भी मेघवाल का अभिनंदन किया गया। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा कि बीकानेर से एक ऐसा व्यक्ति आपका प्रतिनिधित्व कर रहा है। जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नौ रत्नों की टीम का हिस्सा है। मेघवाल ने हमेशा ही अपने लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिये सकारात्मक सोच रखकर अनेक विकासपरक योजनाएं शुरू की है। ऐसे में चौथी बार फिर से मेघवाल को चुनाव जीताकर क्षेत्र के विकास में भागीदार बनें। भाजपा प्रत्याशी मेघवाल ने कहा कि उनका उद्देश्य बीकानेर को महानगरों की श्रेणी में लाना है अपने कार्यकाल में जो काम अधूरे रहे उनको पूरा करवाने के वादे के साथ 19 अप्रेल को अधिकाधिक मतों की आहूति भाजपा के पक्ष में करने की बात कही इस मौके पर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, श्रीडूंगरगढ विधायक ताराचंद सारस्वत, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, वरिष्ठ नेता मुमताज अली भाटी, डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, मोहन सुराणा, नारायण चोपडा, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, महिला मोर्चा की संभाग प्रभारी विनिता, मधुरिमा सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुमन छाजेड, विकास मारू, जयनारायण मारू, सत्यप्रकाश मारू, नितिन मारू,श्रवण मारू, शिवलाल तेजी, सुखराम दावां, भेरूलाल सोनी, महावीर सोनी, मदनगोपाल सोनी सहित अनेक वक्ताओं ने विचार रखे।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Google News
error: Content is protected !!