सलमान के घर फायरिंग मामला:पुलिस कस्टडी में युवक के सुसाइड को बताया हत्या, समाज ने की न्याय की मांग
जोधपुर
विश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया
सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले अनुज थापन की पुलिस कस्टडी में सुसाइड मामला पर अब सवाल उठने लगे है। विश्नोई समाज ने अनुज की मौत को सुसाइड नहीं हत्या बताया है। इसको लेकर विश्नोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया ने निष्पक्ष जांच की मांग की है।
विश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया ने कहा- विश्नोई समाज जीव प्रेमी समाज है। वह जीवों के लिए अपने प्राण दे सकता है। अनुज तो एक इंसान था। समाज किसी भी स्थिति ने नहीं डरेगा। उन्होंने अनुज की मौत पर संदेह जताया है। यह भी कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर विश्वास है। उन्होंने कहा कि अनुज के परिवार को न्याय दिलवाने के लिए समाज उनके साथ खड़ा है।
सलमान के घर के बाहर हुई थी फायरिंग
14 अप्रैल की सुबह अभिनेता सलमान खान के पनवेल स्थित घर के बाहर दो बाइक सवार युवकों ने फायरिंग की थी। मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने 25 अप्रैल को अनुज (32) और सुभाष चंदर (37) को पंजाब से हिरासत में लिया था। दोनों ने इस घटना के लिए हथियार मुहैया कराए थे। दोनों को पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस हेड क्वार्टर में रखा गया था, जहां 1 मई को अनुज थापन ने टॉयलेट में चादर से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। अनुज की मौत के बाद से ही उसके परिवार व समाज के लोगों ने इसे हत्या बताया था।
Add Comment