NATIONAL NEWS

श्रीनगर नाव हादसा- 2 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत:झेलम में पलटी नाव, 15 लोग सवार थे; 6 को रेस्क्यू किया, 3 लापता

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

श्रीनगर नाव हादसा- 2 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत:झेलम में पलटी नाव, 15 लोग सवार थे; 6 को रेस्क्यू किया, 3 लापता

श्रीनगर

झेलम नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाती स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स टीम। - Dainik Bhaskar

झेलम नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाती स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स टीम।

कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार को झेलम नदी में एक नाव पलट गई। श्रीनगर के जिला कलेक्टर ने बताया कि इस नाव पर 15 लोग सवार थे, इनमें 7 स्कूली बच्चे और 8 लोग शामिल थे। हादसे में 2 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई है। 6 लोगों को रेस्क्यू किया गया है, जबकि 3 लोग अब भी लापता हैं।

जिला कलेक्टर ने बताया कि हादसा सुबह 7:45 बजे से 8 बजे के बीच हुआ। बारिश की वजह से नदी का जलस्तर बढ़ गया था, जिसे लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया था। हालांकि, रात को बारिश रुकने के बाद जलस्तर कुछ कम हुआ था। SDRF, पुलिस और सेना सुबह से ही रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। फिलहाल लापता लोगों की तलाश की जा रही है।

हादसे की तस्वीरें…

झेलम नदी में जहां नाव पलटी, वहां पर मौजूद स्थानीय लोग।

झेलम नदी में जहां नाव पलटी, वहां पर मौजूद स्थानीय लोग।

जिन बच्चों को नदी से रेस्क्यू किया गया, उनका बैग।

जिन बच्चों को नदी से रेस्क्यू किया गया, उनका बैग।

हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों की डेड बॉडी के पास रोते परिजन।

हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों की डेड बॉडी के पास रोते परिजन।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने नदी में लोगों को ढूंढना शुरू किया।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने नदी में लोगों को ढूंढना शुरू किया।

चश्मदीद बोले- 15-20 लोग सवार थे
चश्मदीद ने बताया, “नाव आधे रास्ते आई और रस्सी टूट गई। इसके बाद नाव एक एंगल से टकरा गई। इसके बाद जो लोग 15-20 लोग बैठे थे, वे डूब गए। हमने एक लड़की, 2 लड़कों को बचाया।”

झेलम के आसपास मौजूद लोगों की भीड़। नदी से 7 लोगों को बचाया गया है।

झेलम के आसपास मौजूद लोगों की भीड़। नदी से 7 लोगों को बचाया गया है।

तीन महीने पहले गुजरात के वडोदरा नाव पलटने से 12 बच्चों की मौत हुई थी
जनवरी में गुजरात के वडोदरा में हरणी लेक में एक नाव पलट गई थी। इस हादसे में 12 बच्चों और 2 टीचर की मौत हो गई। नाव में सवार बाकी 11 बच्चे और 2 टीचर को बचा लिया गया। हादसे का शिकार हुए सभी बच्चे वडोदरा के न्यू सनराइज स्कूल के हैं।

बच्चे सेल्फी लेने के लिए नाव में एक तरफ आ गए थे, जिसकी वजह से नाव पलट गई। इनमें से किसी भी बच्चे या टीचर ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी। इसी वजह से जब नाव पलटी तो सभी पानी में डूबने लगे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!